गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन, गया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सीवान ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में सीवान ने गया को पांच विकेट से पराजित किया।
गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए। गया की तरफ से कप्तान युवराज सिंह ने 30 रन, हर्ष उत्कर्ष ने 23 रन एवं आयुष 18 रनों का योगदान दिया।
सीवान की तरफ से निलेश ने 4 ओवर 16 रन देकर तीन,आयुष ने 4 ओवर 23 रन देकर तीन विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी सीवान की टीम ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन बना लिये। सीवान की तरफ से शिवमणि ने 51 रन, शोभित ने 21 रन का योगदान दिया।
आर्यन रंजन ने एक,ऋषि राज ने एक विकेट लिये। इस प्रकार सीवान की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया। डीएसओ शमीम अंसारी,ओम प्रका (डीएसओ सीवान), संजय सिंह उर्फ चुन्नू यादव, मास्टर पुलस्कर, सुनील कुमार, मुन्ना सिंह, दीपक कुमार (सेलेक्टर), अंपायर वेद प्रकाश, राजेश कुमार एवं स्कोरर शुभम कुमार मौजूद थे।





