पटना, 15 जून। सीवान टाइटंस ने सारण स्ट्राइकर्स को रोमांचक मुकाबले में 20-18 से हरा कर बिहार वीमेंस कबड्डी लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेली जा रही इस लीग के पहले क्वालिफायर में सारण और सीवान के बीच मैच के शुरू होते ही अंक हासिल करने के लिए जंग शुरू हो गई। कभी सीवान आगे तो कभी सारण और अंतत: पहले हाफ का खेल 8-8 की बराबरी पर समाप्त हुआ।
पहले हाफ में सीवान टाइटंस ने रेड से 4, टैकल से 4 हासिल किये। सारण स्टाइकर्स ने पहले हाफ में रेड से 2 और टैकल से 6 अंक प्वयंट लिये। टैकल में 2 अंक सुपर टैकल के जरिए आया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/Bihar-womens-kabaddi-league-6-1024x682.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/Bihar-womens-kabaddi-league1-3-1024x682.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/Bihar-womens-kabaddi-league2-2-1024x682.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/Bihar-womens-kabaddi-league3-1-1024x682.jpg)
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अंक प्राप्त करने लिए जंग फिर शुरू हो गई।
खेल समाप्ति के पांच मिनट पहले तक सारण की टीम 17-15 से बढ़त बनाये हुई थी लेकिन सीवान के खिलाड़ी जीत के लिए प्रयास रत थे और खेल समाप्ति के 1.10 मिनट पहले सीवान ने मुकाबले को 18-18 पर बराबरी पर ला दिया और अंत में सीवान टाइटंस ने इस मैच को 20-18 से जीत लिया।
मैच में सीवान टाइटंस ने रेड से 8, टेकल से 11 और अतिरिक्त से 1 अंक हासिल किये। टैकल में 2 अंक सुपर टैकल से है। सारण स्ट्राइकर्स ने रेड से 4, टैकल से 11 और ऑल आउट से 2 और अतिरिक्त से 1 अंक हासिल किये। टैकल में 2 अंक सुपर टैकल से मिला।
इस मैच में हारी सारण स्ट्राइकर्स के लिए फाइनल में पहुंचने के लिए अभी एक मौका बचा हुआ है। इलिमिनेटर मुकाबले के विजेता टीम से इसकी भिड़ंत 16 जून को होगी।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/06/adv2.jpg)