- दानिश क्रिकेट एकेडमी ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 6 रन से हराया
- सनशाइन क्रिकेट क्लब ने जीरादेई क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया
पटना, 16 नवंबर। सीवान जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सीवान जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में सरफराज ने शतक जमाया। दानिश क्रिकेट एकेडमी और सनशाइन क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। दानिश क्रिकेट एकेडमी ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 6 रन से जबकि सनशाइन क्रिकेट क्लब ने जीरादेई क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दानिश क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 10 विकेट पे 204 रन बनाए। दानिश की तरफ से सरफराज ने शानदार 105 रन और अमित ने 34 रन का योगदान दिया। रॉयल क्लब की तरफ से पवन राय ने 4 विकेट और रोहन को 2 विकेट मिला।
जवाब में खेलने उतरी रॉयल क्लब 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी। रॉयल क्लब की तरफ से अखिल ने 75 और आसिफ ने 26 रन का योगदान दिया। दानिश की तरफ से सादिक, अमित, नेहाल ने 2-2 विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच दानिश क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी सरफराज आलम को शानदार शतक के लिए दिया गया।
वही मैरवा में खेले जा रहे गुरुवार के दूसरे मैच में सनशाइन क्रिकेट क्लब ने जीरादेई को 3 विकेट से हराया। टॉस जीतकर जीरादेई क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 10 विकेट पे 161 रन बनाया। जीरादेई की तरफ से विवेक ने 45 रन और खालिद ने 40 रन बनाए। सनशाइन की तरफ से विद्या सागर ने 4 विकेट और अर्जुन ने 3 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी सनशाइन ने 7 विकेट से 162 रन आसानी से बना लिए। सनशाइन की तरफ से जावेद ने 30 और बब्लू ने 25 रन का योगदान दिया। जीरादेई की तरफ से अमरेंद्र और जैद ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सनशाइन क्रिकेट क्लब के विद्या सागर को दिया गया।