सोनपुर। पवन कुमार राय (63 रन) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार खेल की बदौलत सीवान ने गोपालगंज को 101 रन से हरा कर बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग में प्रवेश किया। वेस्टर्न जोन में सीवान की टीम चार अंकों के साथ टॉप पर रही। गोपालगंज की टीम के भी इतने ही अंक हैं पर रन रेट कम होने के कारण वह दूसरे नंबर रही। पूर्वी चंपारण तीसरे और पश्चिमी चंपारण की टीम चौथे नंबर पर रही।

स्थानीय रेलवे ग्राउंड पर इस जोन के आखिरी लीग मुकाबले में गोपालगंज ने टॉस जीता और सीवान को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया। अपने टीम के लिए पवन कुमार राय ने 63 रन, इमरान नजीर ने 39 रन तथा मोहम्मद कैफ ने 26 रनों का योगदान किया। गोपालगंज टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन कुमार सिंह ने 3 विकेट, आमोद यादव ने 2 विकेट तथा प्रशांत सिंह ने 1 विकेट लिये।

221 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी गोपालगंज की टीम ने सभी विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी और यह मैच 101 रनो से हार गई। अपनी टीम के लिए प्रशांत सिंह ने 32 रन, प्रशांत श्रीवास्तव ने 21 रन तथा रवि कुमार ने 19 रन बनाए तथा बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। सीवान की ओर से शब्बीर खान ने 03 विकेट तथा तारिक जमील एव मनीष ने 1-1 विकेट लिए। मैच समाप्ति के उपरांत अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पवन कुमार राय को दिया। इस दौरान मुख्य रूप से बीसीए के कन्वेनर राजवीर आनंद, आयोजन समिति के भागीरथ सिंह, कामता सिंह, मोनू कुमार, अंकित सिंह समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।


टॉस – गोपालगंज, पहले गेंदबाजी चुनी.
सीवान – 220/10(45 ओवर)
पवन कुमार राय – 63(87) 47 61
इमरान नज़ीर – 39(56) 43 62
एमडी कैफ़ी एस – 26(23) 41 63
सचिन कुमार सिंह – 3/41 (9 ओवर)
आमोद यादव – 2/43 (8 ओवर)
प्रशांत सिंह – 1/28 (9 ओवर)
गोपालगंज – 119/10 (30.1 ओवर)
प्रशांत सिंह – 32(34) 42 60
प्रशांत श्रीवास्तव – 21(16) 42 61
रवि कुमार एस – 19(58) 41 60
शब्बीर खान – 3/21 (7.1 ओवर)
तारिक जमील – 2/33 (8 ओवर)
मनीष जी – 2/32 (7 ओवर)
प्लेयर ऑफ द मैच – पवन कुमार आर
63(87) 47 61