सीतामढ़ी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा 17 मई से आयोजित होने वाले श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सीतामढ़ी की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान वैभव मिश्रा को सौंपी गई है। मोहम्मद अफजल आलम उपकप्तान होंगे।
टीम इस प्रकार है
वैभव मिश्रा (कप्तान)
मोहम्मद अफजल आलम (उपकप्तान)
हार्दिक कुमार
तात्या नंदन
सत्यम राज (विकेटकीपर)
मनमोह कुमार झा
अमृत कुमार (विकेटकीपर)
मो साहिल खान
ओम प्रकाश
चितरंजन कुमार
आलोक कुमार सिंह
समन कुमार
शिवानंद गिरि
सौरभ साह
निशांत सिंह
कर्ण कश्यप
सुरक्षित
अतिकुर रहमान
आदित्य राज
उज्ज्वल कुमार
अपूर्वा राज
टीम मैनेजर-विवेक कुमार
1