सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान द्वारा आयोजित सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग का खिताब डीसीसी ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में डीसीसी ने हेलेंस को 40 रनों से हराया।
डीसीसी के कप्तान मृत्युंजय कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 210 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी हेलेंस के कप्तान सत्यम कुमार की टीम 32.1ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। डीसीसी ने यह मुकाबला 39 रनो से जीत लिया।
आज के मैच का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हर किशोर राय (पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी) एवं विशेष अतिथि डा० रविंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डी०सी०सी० के अनिकेत कुमार को प्रदान किया गया जिन्होंने बल्ले से 52 रन बनाए।
मैन ऑफ द सीरीज साहेब अली, बेस्ट बैट्समैन आदित्य, बेस्ट बॉलर राजेश कुमार झा को उनके प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया। इस अवसर पर सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, स्कूल प्रतिनिधि अमित कुमार, पुपरी क्रिकेट क्लब के अतुल कुमार, सी०ई०ओ श्याम किशोर प्रसाद, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, कन्वेनर विवेक मिश्रा, नीरज गोयनका, अरविंद कुमार मौजूद थे। आज के मैच का अंपायर अमरेश कुमार झा एवं अक्षय कुमार तथा स्कोरर नंदनी। इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का गठन किया गया जो जिला की ओर से हेमन ट्रॉफी में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।