सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारणी समिति की एक बैठक संघ के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा सीतामढ़ी जिला में मिथिला जोन के अंतर जिला वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता जो आगामी 2 मार्च से 13 मार्च तक तथा 17 मार्च से 28 मार्च तक अंडर-23 मेंस क्रिकेट के मिथिला जोन के मुकाबले खेले जाने हैं। मिथिला जोन में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,मधुबनी की जिला टीम का मैच के सफल संचालन करने हेतु विचार विमर्श हुआ।
सर्वसममति से निर्णय किया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन जानकी स्टेडियम डुमरा में कराया जाएगा तथा खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था स्टेडियम में VIP कराया जाएगा जिसके लिए जिला पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है।
भोजन की व्यवस्था पंकज कुमार सिंह को, मैदान की व्यवस्था विवेक मिश्रा को सौंपी गई है। प्रतियोगीता सफेद गेंद से रंगीन ड्रेस में 50 ओवर का बिहार क्रिकेट संघ के ऑफिशियल के द्वारा प्रातः 9 बजे से प्रत्येक दिन खेला जाएगा। सीतामढ़ी जिला टीम के गठन हेतु 24 खिलाड़ियों की सूची जारी कर ट्रायल मैच कराया जाएगा जिसके आधार पर जिला का टीम का गठन किया जाएगा। बैठक में श्याम किशोर प्रसाद, अखिलेश कुमार, कृष्ण रंजन वर्मा , सचिव ज्ञान प्रकाश उपस्थित थे।