गया, 18 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, गया की मेजबानी में यहां खेली जा रही राज्यस्तरीय बालक अंडर-19 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में सीतामढ़ी ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए ईस्ट चंपारण को 7 विकेट से पराजित किया। एक अन्य मैच में कटिहार ने गोपालगंज को 22 रन से हराया।
पूर्वी चंपारण बनाम सीतामढ़ी
पूर्वी चंपारण ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 50 रन बनाये। प्रिंस ने 24 गेंद 17 रन, करण ने 6 गेंद में 16 रन बनाये। प्रियांशु ने 5 रन देकर 3, राघव आर्य ने 5 रन देकर 2, छोटू ने 12 रन देकर 2, कप्तान वैभव मिश्रा ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में सीतामढ़ी ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अफजल आलम ने 25 गेंद में नाबाद 32, मोहम्मद शायन ने 8 गेंद में नाबाद 6 रन बनाये। विवेक ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये। मैच का प्लेयर ऑफ द मैच प्रियांशु को चुना गया।

कटिहार बनाम गोपालगंज
टॉस कटिहार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में पांच विकेट पर 96 रन बनाये। जिशु ने 24 गेंद 23 रन,सचिन ने 8 गेंद 14 रन बनाये। सुजात शर्मा ने 7 रन देकर 1, शुभम पांडेय ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में गोपालगंज की टीम 10 ओवर में चार विकेट पर 74 रन ही बना सकी। आदित्य कुमार ने 22 गेंद नाबाद 28 रन, सुजय ने 17 गेंद में 19 रन बनाये। कटिहार की ओर से जितेश कुमार ने 3 रन देकर 2, आनंद यादव ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के जितेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।