पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर खेले जा रहे रेखा देवी पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को खेले गए मैचों में सिंह इलेवन एफसी और शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने जीत हासिल की।
शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने जूनियर स्टार स्पोर्टिंग एफसी को 4-0 जबकि सिंह इलेवन एफसी ने रैनबो फुटबॉल एकेडमी को 3-2 से पराजित किया।
शुक्ला फुटबॉल एकेडमी बनाम जूनियर स्टार स्पोर्टिंग एफसी के बीच खेले गए मैच में शुक्ला फुटबॉल एकेडमी का जलवा रहा। शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने चार गोल दागे। शुक्ला फुटबॉल एकेडमी की ओर से नीतीश कुमार राम ने 15वें व 52वें, सोनू कुमार ने 41वें, शुभम राज ने 56वें मिनट में गोल दागा। जूनियर स्टार स्पोर्टिंग एफसी की ओर से नवनीत कुमार सिंह ने गोल दागा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/04/Rekha-Devi-Memorial-Patna-Football-League-1024x576.jpg)
सिंह इलेवन एफसी और रैनबो फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया काफी संघर्षपूर्ण रहा। सिंह इलेवन एफसी की ओर से शिवम ने 7वें और 38वें मिनट में गोल दागा। मनीष कुमार ने 54वें मिनट में गोल दागा। रैनबो फुटबॉल एकेडमी की ओर से प्रिंस कुमार ने 11वें और 43वें मिनट में गोल किया।
इस मैच के रेफरी अमरजीत कुमार, गौरव राज, सुनील कुमार कैलाश प्रसाद थे।
कल का मैच
फ्लाइंग बड्र्स एफसी बनाम नेशनल एससी बख्तियारपुर बीकेपी
पटना वारियर्स एफसी बनाम एसबीआई