हैदराबाद। विश्व चैंपियन और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।
कोरोना वायरस से दुनियाभर अब तक 21000 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी घोषित किया हुआ है। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 600 से ज्यादा पहुंच गयी है जबकि यहां 13 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार ने एहतियातन समूचे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है।
सिंधू ने ट्वीट कर कहा, मैं कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच लाख रुपये दूंगी। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने अपनी रैंकिंग के आधार पर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण इस वर्ष होने वाले ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।