पटना। संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित सिद्धार्थ- रजनीश मेमोरियल अंडर -14अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सीएबी चैलेंजर्स ने हैप्पी हाई स्कूल को 6 रन से और जे.के क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी टाइगर को 12 रन से पराजित किया।
पहला मैच
लीग कम नॉकआउट पद्धति में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज के दोनों मैच रोमांचक हुए। पहले मैच में सीएबी चैलेंजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 2 विकेट पर 206 रन बनाए। पीयूष ने 92 गेंद पर 11 चौका व दो छक्का के सहारे नाबाद 85 रन बनाए।
जवाब में हैप्पी हाई स्कूल की टीम 23.5 ओवर में 200 रन पर आउट हो गई। फलस्वरूप यह मैच सीएबी चैलेंजर्स ने 6 रन से जीत लिया। विजेता टीम के पीयूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी प्लेयर देवकी नंदन दास ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी चैलेंजर्स : 25 ओवर में 2 विकेट पर 206 रन पीयूष 85 रन नाबाद, कुशाग्र 25 रन, रितिक 21 रन, अतिरिक्त 75 रन, उत्कर्ष 2/46,
हैप्पी हाई स्कूल : 23.5 ओवर में 200 रन पर ऑल आउट गौरव 44 रन, सुजैन 26 रन, अनिकेत 20 रन अतिरिक्त 60 रन, निक्षित 3/19, वैभव 2/47, ब्रजेश 2/36, गौतम 1/28, अजय 1/28, रन आउट 1.
दूसरा मैच
दूसरे मुकाबले में जे.के.एकेडमी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाए।
जवाब में सीएबी टाइगर के बल्लेबाज 25 ओवर खेलने के बावजूद 9 विकेट पर 177 रन ही बना पाए। मैच समाप्ति के 3 ओवर पूर्व तक सीएबी टाइगर का पलड़ा भारी था। लेकिन गेंदबाज प्रत्यूष ने अपने दो ओवर में तीन विकेट झटक कर सीएबी टाइगर को 12 रन से हारने पर मजबूर कर दिया। इस करिश्मा मैच के लिए प्रत्यूष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यतेंद्र ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
जे.के.क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन प्रत्यूष 38 रन, अनमोल 46 रन, अनिमेष 17 रन, अतिरिक्त 51 रन, प्रणव 2/26, दिव्यांशु 2/23, रन आउट 2,
सीएबी टाइगर : 25 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन पंकज 34 रन, सृजन 27 रन, हर्ष 25 रन, इमरान 18 रन, अतिरिक्त 49 रन, प्रत्यूष 3/8, श्रीनेश 2/36, अभिनंदन 1/29, अभिषेक 1/42, रन आउट 1,