बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट सेंट्रल जोन में मुजफ्फरपुर की टीम ने खगड़िया को छह विकेट से हराकर मैच जीत लिया। खगड़िया टीम के कप्तान आर्यन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया। खगड़िया की टीम ने बल्लेबाज निलेश के 24 रन एवं उत्कर्ष के 23 रन की बदौलत 30 ओवर पांच गेंद खेलकर मात्र 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुजफ्फरपुर की तरफ आर्यन ने चार, उत्कर्ष एवं विक्रम ने दो-दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुजफ्फरपुर टीम ने सलामी बल्लेबाज आदित्य सिन्हा के बेहतरीन नाबाद 79 रन की बदौलत आसानी से 29वें ओवर में ही छह विकेट से मैच जीत लिया। खगड़िया की ओर से संयोग ने दो, प्रिंस और सूरज ने एक -एक विकेट झटके। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज आर्यन को चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष राजनीति सिंह के हाथों दिया गया।
इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ कमिटी के चेयरमेन मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय टीम के कोच मुरारी कुमार मौजूद थे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल अंपायर वेद प्रकाश एवं अमित रंजन निर्णायक की भूमिका में थे। मैच का ऑनलाइन लाइव स्कोरिंग राम कुमार एवं ऑफलाइन स्कोरिंग जीतू कुमार कर थे। टूर्नामेंट के संयोजक ललन लालित्य ने बताया कि सेंट्रल जोन का अंतिम मैच बेगूसराय एवं खगड़िया के बीच 28 मई को खेला जायेगा।




