मधुबनी टीम के स्पिन गेंदबाज प्रियांशु मिश्रा और विख्यात झा ने 4- 4 विकेट लिया।
- मधुबनी टीम के प्रियांशु मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया गया।
वैशाली। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा वैशाली क्रिकेट संघ के तत्वावधान में डॉ जे पी सिन्हा मैदान में अन्तर जिला श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता मिथिला जोन के तीसरे मैच में मधुबनी जिला की टीम ने शिवहर जिला की टीम को 13 रनों से हराया।
सोमवार को खेले गए मैच में मधुबनी टीम के कप्तान युवराज झा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।आदित्य ठाकुर 18 रन, संजन कुमार 11 रन, विख्यात झा 4 रन, उप कप्तान आयुष राज 19 रन, कप्तान युवराज झा 2 रन, पिन्टू पासवान 20 रन और प्रियांशु कुमार मिश्रा ने 4 रन बनाया।
शिवहर जिला टीम के गेंदवाज सार्थक सिंह 4 विकेट, कप्तान प्रांकुर कृष्णा और आदर्श कुमार 2-2 विकेट , शशांक और वरेनियम ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए शिवहर जिला की टीम 37.3 ओवर में 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।अमित गुप्ता 7 रन, आनन्द 6 रन, शशांक 15 रन, अभय 6 रन, आदित्य 18 रन, अनमोल 3 रन, वरेनियम 7 रन और कप्तान प्रांकुर कृष्णा ने 2 रन बनाया।
मधुबनी जिला टीम के गेंदवाज प्रियांशु कुमार मिश्रा 4 विकेट, विख्यात झा 4 विकेट और फिरदौस आलम ने 1 विकेट लिया।
मधुबनी जिला टीम के प्रियांशु कुमार मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार अम्पायर रवि कुमार व सन्नी वर्मा के हाथों प्रदान किया गया।
वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को चौथा मैच मधुबनी जिला वनाम दरभंगा जिला टीम के बीच होगा।
आज सुबह मैच शुरू होने से पहले मधुबनी जिला के डायमंड क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष स्वर्गीय करण विश्वाश सिकन्दर को दोनों टीम के खिलाड़ियों के साथ साथ पदाधिकारियों ने 2मिनट का मौन धारण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मधुबनी जिला टीम के जीत पर मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, राहुल मेहता , टीम मैनेजर अनिल कुमार सोनू और गौरव कुमार पम्मी ने शुभकामनाएं और बधाई दिया है।


