35 C
Patna
Saturday, June 10, 2023

श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट : बेगूसराय ने मुजफ्फरपुर को हराया

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर- 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने मुजफ्फरपुर को 8 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।

मुजफ्फरपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। मुजफ्फरपुर की टीम के बल्लेबाज कुशदेव कुमार के 28 रन ,रुशांक एवं शुभम् के 19-19 रन की बदौलत 33 ओवर में मात्र 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बेगूसराय की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्ष ने चार, मनीष पासवान ने तीन, पृथ्वीराज ने दो एवं सुधांशु ने एक विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बेगूसराय ने कप्तान पृथ्वीराज 52 रन की बदौलत आसानी से सत्रह ओवर में ही छह विकेट से मैच जीत लिया। मुजफ्फरपुर के आर्यन एवम् उत्कर्ष ने 2-2 विकेट झटके। बेगूसराय के पृथ्वीराज को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जितेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया। इस अवसर पे बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तदर्थ कमिटी के चेयरमेन मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय टीम के कोच मुरारी कुमार मौजूद थे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पैनल अंपायर वेद प्रकाश एवं अमित रंजन निर्णायक की भूमिका में थे। मैच का ऑनलाइन लाइव स्कोरर राम कुमार एवं ऑफलाइन स्कोरर जीतू कुमार कर थे। टूर्नामेंट के संयोजक ललन लालित्य ने बताया कि अगला मैच खगड़िया एवं मुजफ्फरपुर के बीच 27 मई को खेला जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles