भागलपुर। चंदननगर (पश्चिम बंगाल) में आगामी 28 मई से 1 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को बिहार टीम की घोषणा कर दी गई। बिहार वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने बताया कि टीम 27 मई को कवि गुरु एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के हुबली के लिए रवाना होगी। लड़कों की टीम भागलपुर और लड़कियों की टीम बांका में ट्रेन पर सवार होगी। बता दें कि बांका के ही आरएमके स्कूल मैदान में 19 से 25 मई तक खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया था।
टीमें इस प्रकार हैं-
ब्वॉयज टीमः कृष्ण बल्लभ व मृत्युंजय कुमार (बेगूसराय), रौनक कुमार व आशीष कुमार (समस्तीपुर), शशांक शेखर, साकेत कुमार व विश्वजीत कुमार (भागलपुर), शिव दर्शन (खगड़िया), सत्यम व आलोक कुमार (नालंदा), अमित कुमार (सारण) और आनंद (सीतामढ़ी)। स्टैंड बाय के रूप में आशीष कुमार (सारण), शिवम (बेगूसराय) और विशाल (भागलपुर) को रखा गया है।
गर्ल्स टीमः रानी कुमारी व जूही कुमारी (दरभंगा), पलक कुमारी, कुमारी साक्षी, दिव्या कुमारी, रचना भारती व श्रेयसी पाठक (भागलपुर), पूजा कुमारी (मधुबनी), नीमिषा कुमारी व श्रीता शिवानी (बांका), निधि श्री (सेंट जोसफ कहलगांव) और स्वेता तिवारी (गोपालगंज)। स्टैंड बाय के रूप में अंजली कुमारी व साक्षी कुमारी (बेगूसराय), अंजली कुमारी (भागलपुर) और पुष्पांजलि (बांका) को रखा गया है।
बिहार वॉलीबॉल संघ के इंवेंट सचिव अजय राय व कोचिंग सचिव नीलकमल राय ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को पासपोर्ट साइज का पांच फोटो, मूल जन्म प्रमाणपत्र, मूल आधार कार्ड, मैट्रिक का मूल प्रमाणपत्र लेकर आना अनिवार्य है। खिलाड़ी इसकी छाया प्रति भी अपने साथ रख लें। अधिकारी द्वय ने बताया कि जन्म प्रमाणपत्र का अंग्रेजी में होना आवश्यक है। किसी भी स्थिति के लिए लड़कों की टीम अजय राय और लड़कियों की टीम श्री चंदन से संपर्क कर सकते हैं।
बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस, महासचिव रामाशीष प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षाओं के साथ खिलाड़ियों को बधाई दी है।




