भभुआ, 6 जून। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट Shyamal Sinha Inter District Under-16 Cricket Tournament के शाहाबाद जोन के चौथे मैच में औरंगाबाद ने कैमूर को 8 विकेट से हराया। औरंगाबाद की ओर से विकास कुमार (नाबाद 87 रन) और अनमोल सिंह (61 रन) ने अर्धशतक जमाया।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में कैमूर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर ने 35.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन का स्कोर बनाये। अयान अली ने 78 गेंदों में 52 रन, कप्तान सुर्यांश तिवारी ने 46 गेंद में 37 रन, अजीत कुमार ने नाबाद 17 रन और अंकित ने 13 रन बनाये।
औरंगाबाद की ओर से बादल कुमार, अविरल राज,विशाल और नंदन दास ने 2-2 विकेट चटकाये। सौरव कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किये।
औरंगाबाद की टीम 165 रन का पीछा करते हुए 34 ओवर में 2 विकेट खोकर 168 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। औरंगाबाद की ओर से दोनो ओपनरों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और 124 रन की साझेदारी करते हुए जीत आसान कर दी। विकास कुमार ने 112 गेंद में 13 चौका की मदद से नाबाद 87 रन और अनमोल सिंह ने 68 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 61 रन बनाये।
प्लेयर ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी विकास कुमार को उनके शानदार पारी के लिए रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया।
बुधवार को औरंगाबाद डीसीए का मुकाबला रोहतास डीसीए से होगा।
संक्षिप्त स्कोर
कैमूर : 35.5 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट अयान अली 52, सूर्यांश तिवारी 37, अनुराग आगाज 13, अंजीत कुमार नाबाद 17, अंकित कुमार 13, बादल कुमार 2/18, नंदन दास 2/36, सौरभ कुमार 1/28, विशालसत्यान कुमार 2/33, अविरल राज 2/23
औरंगाबाद : 34 ओवर में दो विकेट पर 168 रन, अनमोल सिंह 51, विकास कुमार नाबाद 87, रवि रंजन कुमार नाबाद 10, अंकित कुमार 2/36