94
मधुबनी, 30 मई। बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त श्याम सुन्दर सुल्तानियां स्मृति नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में दरभंगा ने मुजफ्फरपुर को 97 रनों से हरा फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार की रात में खेले गए मैच में दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 234 रन बनाया। आयुष लोहारूका ने 8 रन, त्रिपुरारी केशव ने 64 रन, अल्तमिश ने 35 रन, भाषवान ने 1 2 रन, नवनीत झा ने 27 रन, कप्तान मयंक कुमार ने 52 रन और मणिकांत ने नाबाद 11 रन बनाया। मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज शुभम ने 3 विकेट, विशाल ने 2 विकेट, आकाश और राहुल ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में मुजफ्फरपुर की टीम 16.4 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिवम कुमार ने 78 रन, विशाल ने 11 रन, राहुल ने 15 रन और आकाश ने 15 रन बनाया।
दरभंगा टीम के गेंदबाज रितेश सिंह ने 3 विकेट, अल्तमिश ने 2 विकेट, कप्तान मयंक कुमार, मणिकांत और अंकित चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार कप्तान मयंक कुमार को चुन्नू झा के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर अमरेन्द्र पाण्डेय, आलोक झा व नारायण झा, स्कोरर अनिल कुमार व किशन राय, कॉमनटेटर श्री मन झा बिट्टू, थे।
मैच शुरू होने से पहले बिहार क्रिकेट संघ के प्रशासक रहे अरुण कुमार सिंह के असामयिक निधन पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और दर्शकों ने दो मिनट का मौन धारण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ हीं सभी पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर शोक मनाया। प्रतियोगिता के अध्यक्ष मुकुल झा ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार रात्रि को बेगूसराय वनाम समस्तीपुर टीम के बीच होगा।
मौके पर संरक्षक सह कोषाध्यक्ष मुरारी झा, सचिव विजय कुमार झा भोला, सुमन कुमार झा, अर्जुन झा, कन्हैया झा, चुन्नू, बिट्टू, राहुल झा, कृष्णा, लालू सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।