पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रेखा देवी मेमोरियल पटना फुटबॉल लीग में रविवार को खेले गए मैच में शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में एसबीआई के नहीं आने के कारण महेंद्रू स्पोर्टिंग यूनियन को वाकओवर मिला।
राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में खेले गए मैच में शुक्ला फुटबॉल एकेडमी ने ओम इलेवन एफसी को 2-0 से हराया। इस मैच में नीतीश कुमार राम ने 22वें मिनट और उज्ज्यंत स्वराज ने 52वें मिनट में गोल दागा।
कल का मैच
न्यू यारपुर एफसी बनाम प्रीमियर एसएफए
शुक्ला फुटबॉल एकेडमी बनाम पाटलिपुत्र वाईएफसी