पटना, 26 मार्च। श्रीराम खेल मैदान ने लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में इसकी भिड़ंत स्कूल ऑफ क्रिकेट से होगी।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित व कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीराम खेल मैदान ने वाईसीसी को 6 विकेट से पराजित किया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये। जवाब में श्रीराम खेल मैदान ने 23.2 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के करण कुमार (85 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईसीसी : 24.5 ओवर में 176 रन पर ऑल आउट अनुराग राणा 55,शिवांश श्रेयस 16,राज कुमार 16,उज्ज्वल 29,केशव रघुवंशी 27, अतिरिक्त 12, करण 1/41, विनय 2/40,उज्ज्वल उजाला 2/36, सचिन 3/32
श्रीराम खेल मैदान : 23.2 ओवर में 4 विकेट 182 रन, आर्यन सिंह 14, रौनिक 18,करण नाबाद 85,दीपक नाबाद 49, राज कुमार 2/32, केशव रघुवंशी 1/36