पटना। स्थानीय वारिक मैदान, दानापुर के ग्राउंड पर सोमवार से पुन: शुरू राम भवन पांडेय अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में श्रीराम खेल एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 29 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के प्रियांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर राजेश रंजन और नवीन कुमार ने प्रदान किया।
टॉस श्रीराम खेल एकेडमी ने जीता और 25 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाये। विनीत ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम अमन के 48 रन की मदद के बाद भी 23.2 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल एकेडमी : 25 ओवर में छह विकेट पर 226 रन, विनीत 49 रन, प्रियांशु 37 रन, अंकित 20 रन, अतिरिक्त 85 रन, गोलू 2/43, सौरभ 1/33, रन आउट-3
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 23.2 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट अमन 48 रन, सौरभ 24 रन, विवेक 27 रन, अतिरिक्त 47 रन, दीपक 2/33,प्रियांशु 2/38, करण 2/36, अंकित 1/26, रन आउट-3