बेगूसराय, 22 मार्च। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के द्वारा आयोजित बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का खिताब श्रीकृष्ण क्रिकेट क्लब ने जीत लिया है।
श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब और बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब ने टॉस जित कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.4 ओवर में सभी विकेट खो कर 146 रन बना पाई। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब को 147 रन का लक्ष्य दिया।
बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से पृथ्वी राज ने 48 रन की और आयुष चौधरी ने 20 रन बनाए। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सार्थक ने 6 विकेट प्राप्त किया। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 31 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना कर यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से गौरव ने नाबाद 42 और प्रतीक ने 35 रन बनाए। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष चौधरी ने 3 छितिज़ ने 3 और पृथ्वी राज ने 2 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सार्थक को दिया गया।
बेगूसराय अंडर 19 जिला लीग में बेस्ट बैट्समैन पृथ्वी राज को दिया गया। बेस्ट बॉलर राम कुमार को और मैन ऑफ़ दी सीरीज पृथ्वी राज के शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। इस मैच के अंपायर विश्वजीत और राहुल दीवाना थे।