पटना। फजल रहमान (नाबाद 53 रन, 14 रन देकर दो विकेट) और रजनीश (26 रन देकर चार विकेट) के शानदार खेल की बदौलत शोभित बांबर्स ने आरआईटी चैंपियंस को 23 रनों से हरा कर 52 पत्ती स्कूल क्रिके लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।
टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी, नेउरा पर चल रही इस लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए फाइनल मैच में टॉस शोभित बांबर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/52-Patti-School-Cricket-League-1-2-1024x462.jpg)
फजल रहमान ने नाबाद 53 रनों की पारी खेल कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाये। फजल ने पांच चौका व तीन छक्का लगाए। अभय ने दो चौका व दो छक्का की मदद से 25,सुमित ने दो चौका की मदद से 26 रन, मंजीत ने दो चौका की मदद से 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 32 रन बने।
हर्षवर्धन ने 44 रन देकर 3, आदित्य ने 28 रन देकर 1, आयुष ने 28 रन देकर 1, दीप प्रकाश ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/52-Patti-School-Cricket-League-4-1-1024x461.jpg)
जवाब में आरआईटी चैंपियंस ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन बनाये और मैच 23 रनों से हार गया। विकास कृष्णा ने दो चौका व दो छक्का की मदद से 57,दीप प्रकाश ने दो चौका की मदद से 17, दीपक ने एक चौका व 1 छक्का की मदद से 16 रन बनाये। अतिरिक्त से 33 रन बने।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/01/52-Patti-School-Cricket-League-3-1-1024x462.jpg)
शोभित बांबर्स की ओर से रजनीश ने 26 रन देकर चार, फजल रहमान ने 14 रन देकर दो, सुमित ने 13 रन देकर दो, रितेश ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के फजल रहमान को 52 पत्ती कंपनी के सीएमडी सुनील कुमार और अजय कुमार ने प्रदान किया।