शिवहर, 23 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 के सीनियर डिवीजन ग्रुप-डी में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गुरु द्रोणा क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यू स्टार क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से एकतरफा अंदाज में हरा दिया। इस जीत के नायक घातक गेंदबाजी करने वाले हर्ष प्रकाश और संयमित बल्लेबाजी करने वाले कप्तान विद्या सागर रहे।
हर्ष की घातक गेंदबाजी, न्यू स्टार 124 पर ढेर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यू स्टार क्रिकेट क्लब की शुरुआत बेहद खराब रही। गुरु द्रोणा के तेज गेंदबाज हर्ष प्रकाश ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
हर्ष ने 5 ओवर में 2 मेडन रखते हुए मात्र 25 रन देकर 4 अहम विकेट झटके और न्यू स्टार की कमर तोड़ दी। उनका शानदार साथ नवनीत राज ने दिया, जिन्होंने 2.5 ओवर में 15 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए।
न्यू स्टार की ओर से प्रिंस कुमार ने 24 रन और सात्विक कुमार सिंह ने 17 रन बनाकर कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। पूरी टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 124 रन पर सिमट गई।
कप्तान विद्या सागर की सूझबूझ भरी पारी
125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु द्रोणा क्रिकेट क्लब ने तेज शुरुआत की। हालांकि बीच में कुछ विकेट जरूर गिरे, लेकिन कप्तान विद्या सागर ने एक छोर संभाले रखा।
विद्या सागर ने 36 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 45 रन की शानदार पारी खेली। अंत में सौरव कुमार ने भी आक्रामक अंदाज में 18 गेंदों पर 26 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर टीम को 15.5 ओवर में ही जीत दिला दी।
न्यू स्टार की ओर से वीर प्रकाश और दीपक कुमार को 2-2 विकेट मिले, लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा सके।
मैन ऑफ द मैच
इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए हर्ष प्रकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार क्लब पदाधिकारी अजीत सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
मैच में रहे उपस्थित
मैच के दौरान समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया संजय कुमार डब्बू, जिला संघ के पदाधिकारी नवीन कुमार, प्रशांत कुमार प्रभाकर, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा, पूर्व सीनियर क्रिकेटर संजय पटेल, दिनेश पटेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मैच की अंपायरिंग संजय कुमार श्रीवास्तव और कुश कुमार ने की।
आगे का मुकाबला
सीनियर डिवीजन ग्रुप-डी का अगला अहम मुकाबला शनिवार को गुरु द्रोणा क्रिकेट क्लब और एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।