शिवहर। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नटराज सीसी ने सोनौल को एवं इलेवन स्टार सीसी ने भारती को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग अंतर्गत आज दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए ।
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला नटराज क्रिकेट क्लब और सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। सोनौल सुल्तान क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई मात्र 74 रनों पर ढेर हो गयी। आसान से लक्ष्य को नटराज क्रिकेट क्लब ने अंकित पाठक के ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत मात्र 4 विकेट गंवाकर प्राप्त कर लिया। अंकित पाठक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।



दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब का मुकाबला भारती क्रिकेट क्लब से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारती द्वारा दिए गए 112 रनों के लक्ष्य को इलेवन स्टार ने बल्लेबाज निशांत के शानदार अर्धशतक ( 56 रन) की मदद से मात्र 3 विकेट के नुक़सान पर प्राप्त कर लिया। निशांत कुमार को इस मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के मैच में स्टेट पैनल के अंपायर मनोज कुमार सिंह एवं जिला पैनल के अंपायर प्रिंस कुमार सिंह ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई। आज मैच के दौरान बिहार क्रिकेट संघ के स्थानीय पदाधिकारी कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह जी भी मौजूद रहे।
कल इस लीग के बाकी दोनों क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे से राइजिंग स्टार और यंग स्टार के बीच में खेला जाएगा और दूसरा मैच दोपहर 1 बजे से स्टार क्रिकेट क्लब एवं नेशनल क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।


