पटना। शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल ने क्राइस्ट चर्च डीओकेशन स्कूल को 137 रनों से पराजित कर इंदु नारायण फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में उर्जा स्टेडियम पटना के टर्फ विकेट पर चल रही 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल ए से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में अश्विनी पब्लिक स्कूल ने हैप्पी हाई स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से परजित कर पूल बी में दो अंक प्राप्त किए।
शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल के आदित्य ने 86 रन बनाए व अश्विनी पब्लिक स्कूल के धर्मबीर सिंह जिन्होंने 68 रनों की पारी खेली को वरीय क्रिकेटर मुकेश कुमार व पूर्व रणजी प्लेर निखिलेश रंजन ने मैन आफ द मैच अवार्ड से नवाजा।

संक्षिप्त स्कोर
शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल : 25 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन आदित्य 86 (3 छक्का, 11 चौका), रितीक राजेश 44 रन (5 चौका व 3 छक्का),साहिल राज 18 रन, प्रियांशु 14 रन, आदर्श 4/25, अमृत 2/19
क्राइस्ट चर्च डीओकेशन स्कूल : 19.5 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हर्षित 30 रन ( 5 चौका)
अश्विनी पब्लिक स्कूल : 25 ओवर में सात विकेट पर 150 रन, धर्मवीर सिंह 68 रन (5 छक्का, 3 चौका), सूरज 35 रन (5 चौका) रोहित 12 रन, दिव्यांशु 3/34, हर्ष 2/38.
हैप्पी हाई स्कूल : 25 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन यश भारती 43 रन (3 चौका), दिव्यांश 33 रन (4 चौका, 1 छक्का), गौरव 26 रन (2 छक्का, 2 चौका), विशाल (14 रन) हैप्पी 2/24
कल का मैच
सुबह 7.30बजे के पी एस मेमोरियल स्कूल बनाम संत पाल इंटरनेशनल हाई स्कूल
11.30 बजे, उजाला पब्लिक स्कूल बनाम देव पब्लिक स्कूल।


