पटना। बिहार रणजी टीम के सदस्य सह स्टार बल्लेबाज शशीम राठौर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से रोजी रोटी का संकट झेल रहे गरीब और मजदूर वर्गों की मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। शुक्रवार को शशीम राठौर ने राजधानी के गोला रोड और दीघा इलाके में ऐसे 300 जरुरत मंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेनशिंग का पूरा ख्याल रखा गया। साथ में मास्क दिया और कहा कि आप घरों के अंदर रह कर अपने को सुरक्षित रखें।







शशीम राठौर ने बताया कि इस महामारी से सबों को कष्ट हुआ पर वैसे लोगों को ज्यादा दिक्कतें हुईं है कि रोज कमाते है और उससे अपना पेट पालते हैं। हमने एक छोटा प्रयास किया है और हमारी जबतक क्षमता है आगे भी करते रहेंगे।
उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों से अपील की है कि अगर कोरोना पर विजय पाना है तो लॉकडाउन पर सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। इसके नियम को मान कर हम सभी इस महामारी की चेन को तोड़ सकते हैं। खिलाड़ी अपने घर में रहें और फिट रहने के लिए योग और एक्सरसाइज करें।