कटिहार, 8 फरवरी। स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही ए डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरवार को खेले गए मैच में शांति भारती ने एलायंस क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया।
एलायंस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। फारूक आलम विश्वास ने 39 रन और अरमान आलम ने 35 रन बनाए। शांति भारती की तरफ से बिट्टू कुमार ने 3 विकेट और राजकुमार मंडल ने 3 विकेट लिए।
198 रनों का पीछा करने उतरी शांति भारती की टीम ने 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना कर मैच को जीत लिया और 2 अंक हासिल किए। जीतेश यादव ने 84 रन और संभव भगत ने नाबाद 31 रन बनाए। एलायंस की तरफ से आयुष कुमार ने 3 विकेट लिए। निर्णायक की भूमिका में दीपक जायसवाल और अजीत सिंह रहे जबकि स्कोरर सिद्धांत सिंह रहे। शुक्रवार का मैच एनआइसीसी क्लब और फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी के बीच राजेंद्र स्टेडियम में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।

