पटना। खेल समाचारों का वेबपोर्टल आपका अपना खेलढाबा.कॉम ने शान-ए-बिहार के नाम से एक वीडियो शृंखला चला रखा है। इस वीडियो शृंखला में आपको बिहार की वैसी खेल हस्ती के बारे में हम बताते हैं जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल जगत की क्षितिज पर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। वीडियो शृंखला की इस कड़ी में आज प्रस्तुत है बिहार के वैसे कबड्डी के इंटरनेशनल रेफरी के बारे में जो बचपन में एथलीट थे। लंबी रेस की दौड़ लगाते थे। मेडल भी जीता है। क्रास कंट्री में भी हिस्सा लिया है। जब कबड्डी खेलना शुरू किया तो खिलाड़ी के तौर पर तो कम पर निर्णायक के रूप में अलग पहचान बना ली है। आज की तारीख इंडिया ही विश्व कबड्डी जगत में इनका अपना नाम है। तो आइए जानते हैं अपने बिहार की शान की इंटरनेशनल कबड्डी रेफरी राणा रंजीत सिंह के ढेर सारी बातें इस वीडियो के माध्यम से-