पटना। रवि (35 रन, चार चौका, 2 छक्का,चार विकेट) और पार्थ (23 रन, 1 चौका, चार विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने बटलर फाउंडेशन को दो विकेट से हरा कर शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान शुरू किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वी टेक कंप्यूटर एजुकेशन के सहयोग से राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शनिवार को खेले गए इस मैच में टॉस बटलर फाउंडेशन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये।
बटलर की ओर से पंकज ने चार चौका की मदद से 42 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने 23.4 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रवि को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना जिला शतरंज संघ के पूर्व सचिव सह पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
बटलर फाउंडेशन : 21.4 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट पंकज 42 रन (चार चौका), कर्ण 16 रन, सोनू 12 रन, हर्ष 13 रन, अतिरिक्त 42 रन, रवि 4/28,पार्थ 4/26,शिवम 1/18, विकास 1/18
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 23.4 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन रवि 35 रन, पार्थ 23 रन, पीयूष 23 रन, जौंटी 15 रन, अतिरिक्त 28 रन, पप्पू 2/32,हर्ष 2/12, राज 1/12, रन आउट-3