29वी शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में छपरा ने लखीसराय को हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आज का मैच छपरा और लखीसराय के बीच खेला गया जिसमें लखीसराय के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 25 ओवर में 169 रन बनाये। जवाब में छपरा की टीम 19वें ओवर में ही 4 विकेट शेष रहते प्राप्त कर सेमी फाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बन गई।
स्कोर
लखीसराय : 169/10
लव 43(32 गेंद) (6×3 , 4×4)
अमित 38(23 गेंद) (6×3, 4×3)
नन्द किशोर 30(16 गेंद) (6×3, 4×2)
छपरा बॉलिंग
प्रशांत 36/3
राजा 13/2
रवि 39/2
छपरा 170/6
सैफ 44 (27 गेंद) (6×2, 4×5)
गौतम 38 (36 गेंद) (6×2, 4×3)
बॉलिंग (लखीसराय)
अमीत 51/3
नंदन 35/2
मैन ऑफ द मैच
रवि को लक्ष्य द टारगेट कॉमर्स क्लास बिहटा की तरफ से पुरस्कृत किया गया।
कल का मैच
बिहटा बनाम मुजफ्फरपुर


