पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की एसजीएम की बैठक सोमवार को नीज होटल में संघ के अध्यक्ष शमी अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के संस्थापक सदस्य, आजीवन सदस्य, रजिस्टर्ड क्लब के अध्यक्ष सचिव, वरिष्ठ खिलाड़ी गन उपस्थित हुए। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिये गए। 43वीं जिला क्रिकेट लीग मैच प्रतियोगिता 29 जनवरी 2023 से डीएसए ग्राउंड पूर्णिया में खेला जाएगा।
बैठक में एजीएम बैठक दिनांक 19 फरवरी 2023 को डीएसए ग्राउंड पूर्णिया में रखी गई है। एजीएम बैठक में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ बाइलॉज की समीक्षा संशोधन आदि पर निर्णय लिया जाएगा। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ आम चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी। आय व्यय आदि रिपोर्ट जमा किया जाएगा। 43वीं जिला क्रिकेट लीग मैच प्रतियोगिता हेतु 5 सदस्य समिति गठित की गई जिसमें शशांक शेखर सिंह, मोहम्मद इरशाद आलम मोहम्मद आसिम सरजील असर एवं दिग्विजय सिंह जिनकी जिम्मेदारी शेष सुचारू ढंग से 43 वा जिला क्रिकेट लीग मैच प्रतियोगिता रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ साथ टाइ शीट अंपायरिंग करेंगे।
बैठक में सचिव जयंत कुमार, अबू आलम, शशांक शेखर सिंह, मुस्तफा जमाल राजा, लड्डू जी, मंजर मोहसिन, मोहम्मद नैय्यर अली, सुधांशु कुमार शेखर, मोहम्मद इरशाद आलम, पूर्व सचिव हरिओम झा, पूर्व सचिव राजेश बैठा, निशांत सहाय, ताबिश हलीम, मयूर रहमान, जाहिद करीम, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्वाति बसंतरीय, विमल मुकेश, सरजील असर एवं सीनियर क्रिकेटर मौजूद थे।