पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर गुट द्वारा बुलाई गई स्पेशल जेनरल मीटिंग काफी हंगामेदार रही। इस मीटिंग में एक मुद्दा सबसे ज्यादा छाया रहा वह मैच का नहीं होना।
सभी सदस्यों का मंच पर आसीन लोगों से एक ही सवाल था कि मैच क्यों नहीं होता है। दूसरा यह कि मैच को लेकर ग्राउंड की कमी है उसे दूर करने के लिए पटना जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी क्या कर रहे हैं।
इन सवालों पर मंच पर आसीन लोगों की बोलती बंद थी और वे सटीक जवाब देने में असमर्थ दिखे। कुछ सदस्यों ने कहा कि अगर आप से मैदान की व्यवस्था नहीं हो पाती है तो हमें कहें हम आपको मैदान उपलब्ध कराते हैं।
इस मीटिंग में लगभग 50 क्लबों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मीटिंग के दौरान कुछ क्लबों को वोटिंग राइट प्रदान किया गया। इनमें शामिल है गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब, ईस्ट एंड वेस्ट क्लब, अधिकारी इलेवन, केडिया इलेवन,वाईसीसी,काजीपुर सीसी, वीनू मांकड़ सीसी, एलायंस सीसी।
इसके अलावा पांच क्लब अमर सीसी, कदमकुआं सीसी, खगौल सीसी, मूनलाइट सीसी और बाटा सीसी के बारे में कहा गया है कि इसे राजेश कुमार द्वारा असंवैधानिक रूप से अधिगृत कर लिया गया था जिसे संवैधानिक योग्य एवं वैधानिक कमेटी को अधिकृत करने का निर्णय सदन द्वारा लिया गया।
इसके अलावा बैठक में अध्यक्ष के द्वारा 17 सितंबर को लिये गए निर्णय को संपुष्ट किया गया।
साथ ही चुनाव कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार सिंह (रिटायर्ड क्षेत्रीय प्रबंधक, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) नियुक्त करने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में यह निर्णय हुआ कि आगे जब भी कमेटी का टर्म पूरा हो जायेगा उसके बाद स्वत: खत्म हो जायेगा।
- Bihar Cricket Association meeting 2025 सीओएम मीटिंग या मिनी एजीएम?
- BREAKING: बीसीए से फिर जुड़ सकते हैं सुनील कुमार सिंह!
- मकाऊ ओपन 2025: लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली सेमीफाइनल में हारे
- सब-जूनियर हॉकी चैंपियनशिप 2025 बिहार ने नॉकआउट के लिए क्वालिफाई
- AFC अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम घोषित