पटना। राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-14 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली संभावित बिहार टीम का ट्रेनिंग कैंप आगामी 8 से 22 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग नितेश कुमार देंगे। इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से पत्र निर्गत कर दिया गया है। खिलाड़ी प्रशिक्षक नितेश कुमार से मोबाइल नंबर 7004183207 पर संपर्क कर सकते हैं।
संभावित टीम इस प्रकार है
आदर्श कुमार (समस्तीपुर), आदित्य कुमार द्वितीय (समस्तीपुर), मो आलम (समस्तीपुर), आयुष कुमार (सीवान), यश कुमार सिंह (सीवान), निलेश कुमार (सीवान), लावन्य सिंह (मुजफ्फरपुर), बादल कनौजिया (पूर्वी चंपारण), अमन राज (पूर्वी चंपारण), हेमंत कुमार (मधेपुरा), जयपाल कुमार (जमुई), प्रशांत कुमार (गोपालगंज), मो कासिफ (मुंगेर), अरमान नैयर (सुपौल), अमृत राज (मधेपुरा), हर्ष राज (पटना), कुमार शुभम (पटना), विनीत कुमार (वैशाली), अयान हैदर (नवादा), राहुल भौमिक (कटिहार), धनंजय कुमार सिंह (पटना), ओम विराजी (अररिया), गुलशन कश्यप (सहरसा), आयुष कुमार (पश्चिी चंपारण), हिमांशु राज (भागलपुर)।
एसजीएफआई बिहार अंडर-14 क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप 8 फरवरी से पटना में, नितेश होंगे कोच
40