खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने पर हुआ विचार
स्कूल व पंचायत लेवल स्तर के टूर्नामेंट को कराने पर दिया गया बल
सत्र 2020-21 के कार्यक्रम हुए जारी
पटना। बिहार राज्य कबड्डी संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक राजधानी में रविवार को हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। इस बैठक में विभिन्न जिलों व संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य रूप से खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग की व्यवस्था करना और स्कूली लेवल पर इस खेल को ज्यादा से ज्यादा प्रसार करने पर जोर दिया।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने बताया कि हर जिला में हर आयु वर्ग के सेलेक्टेड प्लेयरों का विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा। साथ ही प्रत्येक जिला यूनिट को स्कूली व पंजायत लेवल की प्रतियोगिता हर हाल में कराने होगी ताकि प्रतिभाएं उभर कर सामने आएं।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण बाधित खेल गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए सत्र 2020-21 में सभी आयोजन पहले जोनल लेवल पर आयोजित किये जायेंगे। उसके बाद सुपर लीग होगा। बिहार के जिला यूनिटों को कुल 8 जोनों में बांटा गया है।
बिहार राज्य जूनियर कबड्डी (बालक/बालिका) सुपर लीग सासाराम में 26 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। बिहार राज्य सबजूनियर कबड्डी (बालक/बालिका) सुपर लीग उदवंतनगर (भोजपुर) में होगी। बिहार राज्य सीनियर कबड्डी (पुरुष) सुपर लीग मोतिहारी जबकि बिहार राज्य सीनियर कबड्डी (महिला) सुपर लीग मुजफ्फरपुर में आयोजित होगी। सर्किल कबड्डी पूर्वी चंपारण में आयोजित किया जायेगा जबकि बीच कबड्डी लखीसराय में होगा।