पटना, 13 दिसंबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर लाल बहादुर मखदुमपुर पुनपुन हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित सरदार पटेल सेसक्विसेंटेनियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत 13 दिसंबर यानी शनिवार को अंडर-12 आयु वर्ग के दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी (एसपीसीए) रेड और करुणा क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
पहले मुकाबले में एसपीसीए रेड की 72 रन से जीत
पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी एसडीवी रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष (27 रन) और शिवा (26 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की ओर से अंश ने 4 विकेट और आदित्य ने 2 विकेट चटकाए।
156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 19 ओवरों में मात्र 83 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से रोशन ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। एसपीसीए रेड के गेंदबाजों में दिवाकर चौहान और शिवा ने 3-3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।
इस तरह एसपीसीए रेड ने यह मुकाबला 72 रन से जीत लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए शिव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में करुणा क्रिकेट अकादमी की 118 रन से बड़ी जीत
दूसरे मैच में करुणा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 168 रन बनाए। टीम के लिए रोहित सिंह ने 42 रन और राजा वर्मा ने 34 रन की उपयोगी पारी खेली। एसपीसीए हार्डिंग पार्क ब्लू की ओर से शशांक शेखर और अरनव सिंह ने 2-2 विकेट जबकि अभिषेक ने 1 विकेट लिया।
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी हार्डिंग पार्क ब्लू की पूरी टीम मात्र 15 ओवरों में 50 रन पर ढेर हो गई। करुणा अकादमी के गेंदबाजों में रिशाभ और दीपक ने 3-3 विकेट, जबकि राजा और आदित्य ने 2-2 विकेट झटके।
करुणा क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 118 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए राजा वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
अगला मुकाबला
टूर्नामेंट के तहत रविवार 14 दिसंबर को सीनियर आयु वर्ग में एसडीवी बनाम करुणा क्रिकेट अकादमी के बीच 40-40 ओवरों का मुकाबला सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।