पटना। तन्मय (नाबाद 45 रन, दो विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को पांच विकेट से हरा कर राजेंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
राजधानी के शाखा मैदान (वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड) पर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने 25 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने तन्मय के नाबाद 45 रनों की मदद से 24 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन बना कर मैच को अपने नाम कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। विजेता टीम के तन्मय (45 रन, दो विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 25 ओवर में छह विकेट पर 134 रन, अग्रणी 30 रन, रोहित 22 रन, मणि 16 रन, तन्मय 2/30, शुभम 2/11, हिमांशु 2/38 अतिरिक्त 36 रन

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 24 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन, तन्मय नाबाद 45, हर्ष बिहारी 37 रन, प्रांशु 2/34, हर्ष 1/23, आकर्ष 1/20 अतिरिक्त 41 रन