पटना, 16 दिसंबर। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर 21 से 25 दिसंबर तक स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में पांच दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए आगामी 18 दिसंबर को सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। सेलेक्शन ट्रायल राजेंद्रनगर स्थित शाखा ग्राउंड पर किया जायेगा। यह जानकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों प्रकोष्ठ की बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई थी जिसमें आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।
ट्रायल स्थल – शाखा ग्राउंड राजेंद्र नगर
ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹200
ट्रायल के लिए डॉक्यूमेंट – आधार कार्ड
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें
कंचन कुमारी
Mob. 9142842104
मोहित श्रीवास्तव
Mob. 9334995225