पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी स्थित स्टेट कोचिंग सेंटर में आगामी 6 अक्टूबर को पटना जिला क्रिकेट संघ को प्रतिनिधित्व करने हेतू ए अंडर-25 मेंस क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संघ की ओर से निर्देश दिया गया है कि वे अपने माता-पिता और अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ में जरूर लाएं। साथ इसकी छाया प्रति लेकर मैदान में संयोजक रुपक कुमार से मैदान में रिपोर्ट करेंगे।

इस चयन प्रक्रिया के लिए सेलेक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। नागेंद्र कुमार रस्तोगी को अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में अजय कुमार और शशि भूषण होंगे। चयन प्रक्रिया सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी।
- Kheldhaba Epaper 05 अगस्त 2025 खेल का सार, हर दिन–सिर्फ KHELDHABA पर!
- India vs England 5th Test 2025 यह जीत अतुलनीय है : केएल राहुल
- India vs England 5th Test 2025 सुबह उठते ही ‘बिलीव’ इमोजी सर्च किया था
- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 2025 सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत 6 रन से जीता
- अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का तेघड़ा में भव्य शुभारंभ