पटना, 11 फरवरी। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान और लखीसराय जिला खो-खो संघ की मेजबानी में आगामी 16 फरवरी को लखीसराय के सूर्यगढ़ा स्थित पब्लिक हाईस्कूल मैदान पर सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप (महिला व पुरुष) में भाग लेने वाली बिहार टीम का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि इस ट्रायल में बिहार के सभी जिला के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार को आयोजन की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर फर्स्ट खो- खो वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला खो-खो टीम की सदस्य बिहार के भागलपुर जिला की मोनिका का आगमन होगा। उनके शानदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर रोड शो भी आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप – 2025 में बिहार स्टेट टीम का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिलेगा।
सभी खिलाड़ियों को अल्पाहार एवं भोजन आयोजन समिति के द्वारा दिया जायेगा। सभी खिलाड़ी आयोजन स्थल पर सुबह 8 बजे तक रिपोर्ट करेंगें। सभी खिलाड़ी अपने साथ निबंधन हेतु ओर्जिनल आधार कार्ड, उसकी दो फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जरूर लेकर आयेंगे।
खिलाड़ी अपना केकेएफआई की वेबसाईट पर खुद रजिस्ट्रेशन कर लें। अधिक जानकारी के लिए राज्य खो – खो संघ के वरीय गणमान्य पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
‘