मुजफ्फरपुर। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी का कैंप 9 मार्च से सुबह 7:00 बजे से एलएस कॉलेज के खेल मैदान में लगेगा। इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव उदय शंकर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को 9 मार्च को सुबह 7:00 बजे से अपने मूल कागजात के साथ रिपोर्ट करना है। मूल कागजात में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता पिता दोनों का आधार कार्ड, एस एस सी प्रमाण पत्र एवं पैन कार्ड के साथ 1 फोटो लेकर आना अनिवार्य है।