पटना, 26 अप्रैल। भुज (गुजरात) में आगामी 20 से 25 मई तक आयोजित 54वीं सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन 28 अप्रैल को सारण जिला मुख्यालय अवस्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा में होगा।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने दी।
Also Read : राज्यस्तरीय सब जूनियर बालिका Handball Team के लिए ट्रायल संपन्न
उन्होंने बताया कि उक्त चयन ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला खिलाड़ी को आधार कार्ड एवं फोटो लेकर आना है।
निर्धारित तिथि को अपराह्न एक बजे तक खिलाड़ी सीपीएस स्कूल के प्रबंधक डॉ विकास कुमार सिंह को रिपोर्ट करेंगे।
ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता में चयनित महिला खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सारण जिला हैंडबॉल संघ के देखरेख में संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा बनियापुर में एक पखवाड़े तक आयोजित की जाएगी।
ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के प्रभारी सारण जिला हैंडबॉल के चेयरमैन सह सीपीएस ग्रुप के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह होंगे।