सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित नौवीं अंतर विद्यालय बालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में सेक्रेट हार्ट स्कूल ने संत जोसेफ स्कूल को दस विकेट से हराया। एक अन्य मैच में आचार्य सुदर्शन विद्यापीठ के नहीं आने के कारण हैलेंस स्कूल, डुमरा को वाकओवर मिला। 

संत जोसेफ के कप्तान मुस्कान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाये। जवाब सेक्रेट हार्ट स्कूल ने 4.1 ओवर में 50 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। विजेता टीम के मेघा (3 विकेट, 12 रन) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार सिंह, श्याम किशोर प्रसाद, केशवानंद, विवेक मिश्रा मौजूद थे। मैच के अंपायर राहुल झा एवं राजेश तथा स्कोरर रामाशंकर थे।
कल का मैच : आर ओ एस वर्सेस सेंट जोसेफ होगा