रांची। द्वितीय जेके मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन कांची और खरकई की टीमें अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक अर्जित किया।
पहले मैच में कांची ने भैरवी को 6 विकेट से पराजित किया
भैरवी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 6 विकेट पर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अजय ने 41, शकील ने 16, प्रवीण ने 42 रनों की पारी खेली।
कांची के ब्रजेश को दो, दीपक, आनंद व संतोष को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में कांची की टीम 15.1 ओवरों में 4 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम के आनंद ने 77 नाबाद रनों का योगदान किया। मनोज ने 42 रन बनाये।
भैरवी के प्रवीण व पंकज को एक-एक विकेट मिले। आनंद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में खरकई ने कोयल को 8 विकेट से पराजित किया। खरकई ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। कोयल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 3 विकेट पर 161 रन बनाये।
टीम के विक्की ने 86, अभिषेक ने 52 रनों की पारी खेली। खरकई के सुमित को दो व मुकेश को एक विकेट मिला। जवाब में खरकई की टीम 12.2 ओवरों में 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के सुमित ने 43, मुकेश ने 17, अमित ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली। कोयल के विपिन व समीर को एक-एक विकेट मिला।