पटना, 15 अक्टूबर। स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में मंगलवार यानी 15 अक्टूबर को इंटर स्कूल स्पोट्र्स खेल महाकुंभ खेलोज-2024 का शानदार आगाज हुआ। 22 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा, अभिजीत कश्यप (वरिष्ठ भाजपा नेता) , अनिमेष कश्यप ( भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा, पटना प्रदेश) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित और गुब्बारा उड़ा कर किया। इस उद्घाटन में खेलोज़ यूथ एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से सनी ठाकुर , हुसैन अख्तर , अंकुर आदित्य , अभिषेक सिंह, रजत सिंह , अंकित मौजूद रहे।
इस खेल महोत्सव में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस जैसे विभन्न खेलों का आयोजन होगा।
पहले दिन फुटबॉल की स्पर्धा आयोजित की गई। राज्यस्तरीय फुटबॉल अधिकारियों की देखरेख में आयोजित मैचों में आरपीएस रेसिडेंशियल स्कूल ने संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल को 2-1, रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल ने फाउंडेशन अकादमी को 4-0, ज्ञान निकेतन ने डॉन बोस्को अकादमी को 1-0, संत माइकल ने आरपीएस रेसिडेंसियल स्कूल को 6 – 0, संत डोमनिक ने ओपन माइंडस ए बिरला स्कूल को 3 – 0 हराया। आने वाले दिनों में मैच और भी रोमांचक होंगे।