पटना, 3 सितंबर। नसीब स्पोर्ट्स अकैडमी, पटना में आयोजित तीन दिवसीय तीसरा पटना जिला अंतर विद्यालय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का आज सफल समापन हुआ।
फाइनल मुकाबले में अंडर-14 बालक वर्ग में इलस्ट्रियस पब्लिक स्कूल ने रोमांचक खेल दिखाते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से मंजय मोनल, हमद अरीब, सार्थक और दक्ष ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पटना कैंसर सेंटर के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नवीन कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी दक्षता हासिल करने का महत्व बताया और कहा कि खेल व्यक्ति को एक अच्छा नागरिक बनाने में मदद करता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार, उपाध्यक्ष आलोक आजाद और सोशल वर्कर खुशबू सिंह मौजूद रहीं। धर्मवीर कुमार ने खिलाड़ियों को खेल की उपयोगिता और भविष्य की प्रतियोगिताओं की तैयारी के बारे में मार्गदर्शन दिया। आलोक आजाद ने बच्चों को खेल के महत्व को समझाते हुए कहा कि हर बच्चे को कम-से-कम एक खेल अवश्य खेलना चाहिए।
समारोह में रवि कुमार मेहता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि लगातार अभ्यास करने वाला ही अच्छा खिलाड़ी बन पाता है। मंच संचालन प्रिंस कुमार ने किया।
पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य रेफरी अभिषेक राज ने विजेता खिलाड़ियों को मंच पर बुलाया, जहाँ अतिथियों ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें आईजीपी स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार गुप्ता, विक्रांत कुमार, धनंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय तिवारी, आरती संजीवनी, अरविंद किशोर, रूपा कुमारी, अर्चना कुमारी, बबीता कुमारी, स्नेहा शेखर कुमार, अंजली कुमारी सहित होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संतोष कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ पटना के सचिव रवि कुमार मेहता ने किया।
परिणाम
अंडर-12 बालिका वर्ग
फाइनल : ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल ने डीपीएस पटना को 2-1 से हराया
तीसरा स्थान – इलस्ट्रियस पब्लिक स्कूल
अंडर-12 बालक वर्ग
फाइनल :आईजीपी स्कूल दानापुर ने डीएवी राजेंद्र नगर को 3-0 से हराया
तीसरा स्थान – आशा स्कूल दानापुर
अंडर-14 बालक
फाइनल : इलस्ट्रियस पब्लिक स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 2-1 से हराया
अंडर-14 बालिका वर्ग
फाइनल : ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल (ए) ने ईसान इंटरनेशनल (बी) को 2-1 से हराया
तीसरा स्थान – ईस्ट एंड वेस्ट स्कूल
अंडर-17 बालक वर्ग
फाइनल : डीपीएस पटना (ए) ने डीपीएस पटना (बी) को 2-1 से हराया
तीसरा स्थान – श्री राम सेंटिनल स्कूल एवं आईजीपी स्कूल दानापुर (संयुक्त)
अंडर-17 बालिका वर्ग
फाइनल : डीपीएस पटना ने ईसान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल को 3-0 से हराया
तीसरा स्थान – डीएवी राजेंद्र नगर एवं ईस्ट एंड वेस्ट स्कूल