पटना, 25 मार्च। स्कूल ऑफ क्रिकेट ने लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एसपीएस सीसी को 5 रन से हराया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित और कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के एक अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वाईसीसी ने एसकेपी को 3 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मैच
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित इस मैच में टॉस एसपीएस सीसीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 25 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन बनाये। जवाब में एसपीएस सीसीसी ने 24.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन ही बनाये और मैच 5 रन से हार गया। विजेता टीम के पीयूष (54 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
क्वार्टरफाइनल
एसकेपी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। विजेता टीम के सन्नी सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में नौ विकेट पर 204 रन, आलोक कुमार 35,तेजस्वी चौहान 26,पीयूष 54,रौनक 13,अभिनव सिन्हा नाबाद 42,नितिन 22,साहिल 1/40,भास्कर आनंद 3/34, आदित्य राज 2/39,अमन पटेल 2/29
एसपीएस सीसीसी : 24.4 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट अभिजीत 37, आलोक 26,राजीव रंजन 26,आनंद सिंह 24,बिपिन 14, अमन पटेल 14,भास्कर आनंद 30,अतिरिक्त 20,पीयूष 2/27,रौनक 1/45,प्रतीक सिन्हा 2/44, रौनक गुप्ता 4/40
एसकेपी : 18.4 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट दीपू कुमार 12,कुमार अशोक 53,जीत यादव 17, राज कुमार 2/33, अभिज्ञान 1/17,रोहित यादव 1/30, नैतिक राज 1/20,सन्नी सिंह 1/4, सूरज 1/6, अनुराग राजपूत 2/10
वाईसीसी : 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन, सन्नी सिंह 19, रोहित यादव 30,अनुज मिश्रा 31, अतिरिक्त 13,अभिषेक राज 1/21, सोहम श्रीवास्तव 1/22,मिहिर कुमार 4/26