छपरा। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण कप सीनियर जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को 20वां मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम मढ़ौरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मढ़ौरा क्रिकेट क्लब ने 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए।हर्षित ने 37, रौशन ने 25 और पीयूष कुमार ने 10 रन बनाए।
स्कूल ऑफ क्रिकेट की तरफ से अमित ने 4, अनूप ने 4 और समीर ने 2 विकेट चटकाए। जवाब मे खेलने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 11.1 ओवर 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हिमांशु ने 84, अरुणेश कुमार ने 9 रन बनाए।
मढ़ौरा की तरफ से जावेद ने 2 विकेट चटकाए। यह मैच स्कूल ऑफ़ क्रिकेट ने मढ़ौरा को 8 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिमांशु को दिया गया। कल का मैच दहियावां क्रिकेट एकेडमी बी बनाम त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी सोनपुर के बीच होगा।
इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, संजय कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, केशर अनवर, कुन्दन शर्मा, भव्या शर्मा, सारण कप के अध्यक्ष राजेश राय, सचिव चन्दन शर्मा मौजूद थे।





