पटना, 13 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे चंद्रमणी प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैचों में स्कूल ऑफ क्रिकेट और सीएमएस एकेडमी ने जीत हासिल की।
स्कूल ऑफ क्रिकेट ने सीएमएस एकेडमी को 70 रन से जबकि सीएमएस एकेडमी ने कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।
पहले मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए। सैयद तलहा अहमद ने 94, रौनक कुमार ने 46 रन बनाये। सीएमएस की ओर से कृष्णा ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में सीएमएस एकेडमी की टीम 22.2 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। तपीश ने 32 रन की पारी खेली। स्कूल ऑफ क्रिकेट से रौनक ने 14 रन देकर 3 और आयुष कुमार ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाये। सैयद तलहा अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच ने कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट 123 रन बनाये। पुष्कर ने 19, अजीत राज ने 30 और राजा ने 38 रन बनाए। कृष्ण ने 2, सागर ने 2 ओर प्रशांत ने 1 विकेट लिया।
जवाब में सीएमएस एकेडमी ने 21.1 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कृष्णा ने 67 रन की पारी खेली। सागर और धर्मवीर ने 13-13 रन बनाये। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से निहाल ने 16 रन देकर 4 विकेट चटकाये। विजेता टीम के कृष्णा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर विजय भारती ने प्रदान किया।
