पटना। बिहार के वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार का क्रिकेट संयोजक मनोनित किया गया है। शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंत्री राम सूरत राय ने इसका पत्र सौंपा। अपने मनोयन पर सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मैं न केवल क्रिकेट बल्कि अन्य खेलों को आगे बढ़ाने में मदद करुंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका मैं पूरा निर्वहन करूंगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा खेलकूद को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं और किये जा रहे कामों की जानकारी खिलाड़ी व खेल जगत को पहुंचाने का काम करूंगा। साथ ही खिलाड़ियों समेत खेल से संबंधित अन्य समस्याओं की जानकारी सरकार तक पहुंचाउंगा। इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0