पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के क्रिकेट संयोजक सह वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती बिहा क्रिकेट लीग के बेहतर आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी समेत तमाम पदाधिकारियों व बीसीएल के चेयरमैन सोना सिंह व संयोजक ओपी तिवारी को बधाई दी है। उन्होंने इस लीग बेहतर मैनेजमेंट के लिए एलीट Sports के निशांत दयाल व उनकी टीम को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि एलीट Sports ने क्रिकेट की हर बारिकियों को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को आयोजित कर रहे हैं जो काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि इस लीग का लाइव टेलीकास्ट होना बड़ी बात है। लाइव टेलीकास्ट को देख कर ऐसा लगता है कि हम किसी इंटरनेशनल मैच को देख रहे हैं। कमेंट्री से लेकर अन्य चीजें काफी बेहतर है।

उन्होंने कहा कि इस लीग में पांच टीमें खेल रही हैं। चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। इससे पता चलता है कि अंतिम लीग मैच तक सेमीफाइनल में पहुंचने का रोमांच बना रहेगा। प्रत्येक खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत देना चाहेगा ताकि उनका प्रदर्शन अगले वर्ष होने वाले सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बिहार टीम को बनाते समय उनके प्रदर्शन को काउट किया जाय।
उन्होंने कहा कि हमारी तो ईश्वर से यही कामना है कि जो शुरुआत हुई है हर वर्ष नये कीर्तिमान को जोड़ते हुए आगे बढ़ता जाए।